बुंदेलखंड बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने 6 सूत्रीय ज्ञापन राज्यपाल को संबोधित उपजिलाधिकारी को सौंपा


जालौन
से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट
-अधिबक्ताओ ने इस दौरान कृमिक अनशन भी किया
जालौन।बुंदेलखंड एडवोकेट बार एसोसिएशन द्वारा राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा गया। जिसमें अधिवक्ताओं के चिकित्सा बीमा, चेंबरों के निर्माण, अधिवक्ताओं की मृत्यु पर धन राशि तथा पेंशन योजना आदि की मांग की गई।

 बुंदेलखंड एडवोकेट बार एसोसिएशन मुंसिफ कोर्ट जालौन के अध्यक्ष जैतवार सिंह राठौर सचिव अमित श्रीवास्तव सतीश द्विवेदी पवन अग्रवाल उमर सिद्दीकी प्रमोद पाल अजय पसारिया देवेंद्र चंद्रशेखर कुशवाहा संजय अवस्थी बृजमोहन कुशवाहा राजकुमार मिश्रा उमेश दीक्षित आदि अधिवक्ताओं ने प्रदेश के राज्यपाल को संबोधित एक 6सूत्रीय एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी सना अख्तर को सौंपते हुए मांग की कि अधिवक्ताओं को 5लाख तक का चिकित्सा बीमा तथा उनके आयुष्मान कार्ड भी बनाये जाये। उत्तर प्रदेश अधिवक्ता कल्याण निधि न्यास समिति लखनऊ में मृतक अधिवक्ताओं के लंबित दामों का शीघ्र भुगतान किया जाए। चेंबरों का निर्माण जिले के अधिवक्ताओं का भी किया जाए। अधिवक्ता तथा पत्रकार की मृत्यु पर समान धनराशि दिलाए जाये तथा 60 वर्ष से अधिक उम्र के 40000 अधिवक्ताओं को पेंशन दिए जाने जैसी 6 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया