ट्रेन से टकराने से अज्ञात युवक की मौत पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोष्टमार्डम को भेजा


हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी

कालपी (जालौन) कालपी कोतवाली क्षेत्र के कांशीराम कालौनी के समीप ट्रैन से टकराकर 26 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने मौके पर जाकर घटना स्थल का निरीक्षण किया तथा मृतक की पहचान करने की कोशिश की गई लेकिन मृतक की शिनाख्त नहीं हो पायी। कोतवाली पुलिस ने शव को सुपुर्दगी में लेते हुये पंचनामा भर जिला मुख्यालय उरई भेज दिया।मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह तकरीबन 4 बजे के करीब कालपी कोतवाली के कांशीराम कालौनी से तकरीबन 300 मीटर आगे काशीरामपुर की ओर रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से टकराने से तकरीबन 26 वर्षीय युवक की लाश रेलवे ट्रेक पर पड़े होने की जानकारी रेलवे ट्रैक को चेक करने वाले कर्मचारियों द्वारा कालपी रेलवे स्टेशन व जीआरपी पुलिस चौकी को दी गई तथा इस घटना की जानकारी जीआरपी पुलिस चौकी द्वारा कालपी कोतवाली पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी डा0 देवेन्द्र पचौरी व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार सिंह उपनिरीक्षक सिंगदार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा मृतक की तलाशी ली गई लेकिन कोई भी सबूत ना मिलने के कारण मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस के मुताबिक मृतक का सर सुबह किसी ट्रेन से टकरा गया जिससे उसकी मौत हो गई तथा घटना तकरीबन सुबह 4 बजे की बताई जा रही है मृतक स्काई ब्लू जीन्स व काली जैकेट पहने हुये है पुलिस ने शव को पुलिस सुपुर्दगी में लेते हुए पंचायत नामा की कार्यवाही कर शव को जिला मुख्यालय उरई भेजने की कार्यवाही की  है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया