नये साल मे मनरेगा के समस्त कार्य ग्राम पंचायत स्तर पर होगे संपन्न--खंड विकास अधिकरी
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट
०-इसके लिये एक दिवसीय प्रशिक्षण हुआ संपन्न
*मनरेगा के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण ब्लाक परिसर मे हुआ संपन्न
जालौन।मनरेगा के तहत अब जो भी कार्य किया जायेगा वह कब ग्राम पंचायत स्तर पर ही संपन्न किये जायेगे इसके लिये एक दिवसीय प्रशिक्षण ब्लाक सभागार मे खंड विकास अधिकारी की अध्यक्षता मे आयोजित किया गया। बैठक में बताया गया समस्त मनरेगा संबंधी कार्य अब ग्राम पंचायत पर 01/01/2023 से संचालित किए जाएंगे।मनरेगा श्रमिकों के कार्य मांग का डिमांड मास्टर रोल ग्राम पंचायत से ही निकाले जाएंगे एवं मास्टर रोल पर आन लाइन उपस्थित ऐप के माध्यम से कार्य स्थल पर ग्राम रोजगार सेवक के माध्यम से दर्ज की जाएगी। कार्यस्थल पर श्रमिकों की फोटो ऑनलाइन अपलोड की जाएगी मास्टर रोल पर उसी श्रमिक की उपस्थिति दर्ज की जाएगी। जिसकी फोटो कार्यस्थल पर खींची जाएगी। समस्त कार्य पंचायत भवन के कंप्यूटर से पंचायत एवं पंचायत सहायक के द्वारा की जाएंगे। श्रमिकों की उपस्थिति महिला मेटो एवं पंचायत मित्रों के द्वारा ली जाएगी कार्यस्थल पर श्रमिकों द्वारा किए गए कार्य के सापेक्ष ही तकनीकी सहायकों द्वारा मापांकन किया जाएगा बैठक में खंड विकास अधिकारी संदीप यादव एपीओ बृजेश कुमार सतीश चंद्र वर्मा ए डी ओ,मनोज कुमार गौतम ए डी ओ, मनीष कुमार ए डी ओ, देवेंद्र सिंह एडीओ पंचायत अतुल तिवारी ऑडियो सहायक समाज कल्याण समस्त सचिव पंचायत में पंचायत सहायक एवं तकनीकी सहायक आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें