नगर पालिका के सफाई निरीक्षक व लिपिक मे हुई बहस का बीडियो बायरल नगर मे तरह तरह की चर्चायें
हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी
कालपी (जालौन) पालिका के वाहनो में डीजल के प्रभार को लेकर सफाई निरीक्षक और बाबू में जंग हो गई। जिसमें पद की मर्यादा को दरकिनार कर परिसर में जमकर बबाल हुआ। इस मामले का वीडियो इंटरनेट पर भी वायरल हो रहा है जिसको लेकर लोग तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।बिटिश हूकुमत के समय की की पालिका परिषद कालपी में साफ सफाई तथा अन्य कार्यों के लिए वाहनों का प्रयोग किया जाता है। जिसमें प्रतिदिन बड़ी मात्रा में डीजल की खपत होती है। जिसके प्रभार को लेकर अक्सर कर्मचारियों में खींचतान होती रहती है सूत्रों की मानें तो पूर्व में उप जिलाधिकारी रहे रामकुमार ने नगर पालिका परिषद के डीजल का प्रभार सफाई निरीक्षक सुनील कुमार सिंह को सौंपा था तभी से इस काम को वह देख रहे हैं लेकिन गत दिनों पालिका के जिम्मेदारों ने इस प्रभार के लिए पालिका परिषद में तैनात बाबू रमेश यादव को नामित किया था बस यही आदेश पालिका मैं जंग का कारण बन गया है सूत्रों की माने तो संविदा कर्मचारी इस आदेश को लेकर सफाई निरीक्षक के पास गया था जिन्होंने उसको लेने से इनकार कर संविदा कर्मी से भी अभद्रता की थी इतना ही नहीं निरीक्षक ने अपने पद की मर्यादा को दरकिनार कर डीजल के प्रभारी नियुक्त किए गए रमेश यादव को भी भला भला बुरा कर डाला था और इसी को लेकर काफी देर तक बाबू और निरीक्षक में कहासुनी हुई थी हालांकि मौके पर मौजूद पालिका के अन्य कर्मचारियों ने इस मामले को निपटा दिया था लेकिन इसी दौरान किसी ने उक्त घटनाक्रम का वीडियो बना लिया था जो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है हालांकि पालिका के जिम्मेदारों ने इस मामले पर चुप्पी साध रखी है और इस मामले में किसी के खिलाफ कार्यवाही किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है जबकि इस घटना से को लेकर नगर में चर्चाओं का बाजार गर्म है लोगों की माने वाहनों में डीजल का प्रभार पालिका परिषद में काफी अहम माना जाता है और कहा जाता है कि डीजल के खेल में बारे न्यारे होते हैं और शायद यही वजह है कि पालिका के कर्मचारियों में जंग के हालात बने है हालांकि जिम्मेदार इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें