उपजा कोंच की कमान रिछारिया के हाथ, वरुण बने महामंत्री


कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार'

* उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन की तहसील इकाई का गठन हुआ

कोंच। उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन की कोंच तहसील इकाई का गठन शुक्रवार को प्रदेश और जिले के पदाधिकारियों की मौजूदगी में हुआ जिसमें कोंच तहसील की कमान राममोहन रिछारिया को दी गई जबकि महामंत्री पद का दायित्व वरुण सेठ संभालेंगे। बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रहे उपजा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक अग्निहोत्री ने कहा कि पत्रकारिता भयंकर संक्रमण के दौर से गुजर रही। पत्रकारिता में जोखिम इतना बढ़ गया है कि पत्रकारों की सुरक्षा खतरे में है। उन्होंने कहा, उपजा मानती है कि अब पत्रकारों को भी सुरक्षा की उतनी ही जरूरत है जितनी किसी सरकारी अधिकारी या कर्मचारी को। उपजा पत्रकार कानून बनाने की लड़ाई लड़ रही है और उम्मीद है कि देर सबेर सरकार को यह कानून बनाने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। 
मियांगंज स्थित मीडिया हाउस पर उपजा के पूर्व अध्यक्ष दीपक अग्निहोत्री के मुख्य आतिथ्य और प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल शर्मा, जिलाध्यक्ष अरविंद द्विवेदी, महामंत्री ओमप्रकाश राठौर, कमलकांत द्विवेदी की मौजूदगी में आयोजित अधिवेशन में उपजा कोंच तहसील इकाई का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष राममोहन रिछारिया, पांच उपाध्याय काजी सिराज उद्दीन, राममोहन खरे, नासिर खान, पवन कुमार, शैलेंद्र पटैरिया, महामंत्री वरुण सेठ, पांच मंत्री राहुल राठौर, अली जावेद, अनवार अहमद, नरेंद्र कुमार, मानवेंद्र यादव, संगठन मंत्री सद्दाम हुसैन, सुरेंद्र पाल सिंह, कोषाध्यक्ष अनूप कुमार, ऑडीटर पवन कुमार, कार्यालय प्रभारी संजय कुमार तथा कार्यकारिणी सदस्यों में राजेंद्र पांचाल, अरविंद कौशल, किशोर पाठक, पुष्पेंद्र कुमार दुवे, सुभाष चंद्र, राजकुमार दोहरे, जेपी सविता, राहुल कुमार, मुनव्वर अली, सुंदरम सोनी, इमरान अली को स्थान दिया गया है। संरक्षक मंडल में प्रियाशरण नगाइच, ज्ञानेंद्र सेठ, गणेश प्रसाद बुधौलिया व अरविंद दुवे को प्रतिष्ठित किया गया है। आए हुए अतिथियों ने सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करने और पत्रकार हितों के लिए मुखर रहने की अपेक्षा जताई।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया