गलत लोगों को रेवड़ियां बांटना बंद हो, जिनके घर कच्चे हैं उन्हें दिए जाएं आवास
कोंच से पी. डी. रिछारिया
वरिष्ठ पत्रकार
* स्थापना दिवस पर गुलाबी गिरोह ने भरी हुंकार, समस्याओं को लेकर एसडीएम को दिया ज्ञापन
कोंच। ग्रामीण अंचल में सरकारी योजनाओं में पलीता लगाने और सरकारी धन के बंदरबांट जैसे आरोप लगाते हुए गुलाबी गिरोह की महिलाओं ने शनिवार को संगठन के स्थापना दिवस पर जोरदार हुंकार भरते हुए तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और जनता की आम समस्याओं को लेकर एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह को ज्ञापन दिया। गिरोह की शीर्ष कमांडर अंजू शर्मा ने कहा, गलत लोगों को रेवड़ियां बांटना बंद हो और गांवों में उन्हीं लोगों को आवास दिए जाएं जिनके घर कच्चे हैं।
महिलाओं की समस्याओं को लेकर मुखर रहने वाली संस्था गुलाबी गिरोह ने शनिवार को अपना स्थापना दिवस जनहित की मांगों को उठाकर मनाया। गिरोह की शीर्ष कमांडर अंजू शर्मा की अगुवाई में तहसील मुख्यालय पर दर्जनों की संख्या में जुटी महिलाओं ने प्रदर्शन करते हुए एसडीएम को ज्ञापन दिया। अंजू शर्मा ने कहा, उनका संगठन ऐसी वंचित महिलाओं का संगठन है जो मूलभूत सुविधाओं के लिए संघर्षरत हैं। गांवों में प्रधान और सचिव रेवड़ियों की तरह गलत लोगों को आवास बांट रहे हैं, उन्हें ऐसा करने से रोका जाए और जिन गरीबों के घर कच्चे हैं उन्हें प्राथमिकता के आधार पर आवास दिए जाएं। पारिवारिक समस्याओं के निदान के लिए उन्होंने हर थाने में परामर्श केंद्र खोले जाने, राशन कार्ड बनाए जाने और वृद्धा व विधवा पेंशन के लिए आसान सुविधा उपलब्ध कराने की भी मांग उठाई। इस दौरान गंगाश्री, बिट्टी, माया, गुड्डी, विटोली, रामदेई, सीमा, जानकी, बेबी, सगुन, ऊषा, अर्चना, पार्वती सहित तमाम महिलाएं मौजूद रहीं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें