कोहरे के साथ बढ़ी सर्दी से बेहाल हुए लोग, एक लाख की आबादी पर सिर्फ पांच अलाव
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
* छोटू टाइगर व एआईएमआईएम ने एसडीएम से अलाव की संख्या बढ़ाने की मांग की
कोंच। खत्म हो रहे साल के आखिरी दिन शनिवार को आधी रात के बाद से दोपहर बाद तक घना कोहरा होने के साथ ही यकायक कड़ाके की ठंड बढ़ने से लोग बेहाल नजर आए। सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा और दुकानदार फुर्सत में बैठे दिखे। स्कूलों में भी बच्चों की संख्या सीमित रही। भीषण ठंड के कारण छोटे मोटे काम धंधे करने वाले मजदूर आदि भी अलाव के सहारे अपनी ठंड दूर करते नजर आए।
ऐसी स्थिति में भी गत सप्ताह नगर पालिका प्रशासन द्वारा शुरू किए गए पांच अलाव अभी भी पांच ही हैं। करीब एक लाख की आबादी के बीच मात्र पांच अलाव हास्यास्पद साबित हो रहे हैं। तमाम ऐसे भीड़भाड़ वाले प्रमुख स्थान हैं जहां पर अलाव की बेहद आवश्यकता है। सभासद प्रतिनिधि व युवा सपा नेता रिजवान मंसूरी छोटू टाइगर ने शनिवार को एसडीएम कृष्णकुमार सिंह को ज्ञापन देकर बताया कि पूर्व के वर्षों में नगर के सभी 25 वार्डों में 156 स्थानों पर अलावों की व्यवस्था की जाती रही थी, उन सभी स्थानों पर अलाव जलवाए जाएं। विदित हो कि इससे कुछ दिन पूर्व भी रिजवान ने नगर पालिका के ईओ को भी अलाव की संख्या बढ़ाए जाने हेतु ज्ञापन दिया था लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उधर, एआईएमआईएम के पदाधिकारियों ने भी एसडीएम को अलग से ज्ञापन देकर पूर्व के सभी नियत स्थानों पर अलाव की व्यवस्था किए जाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में पूर्व नगर अध्यक्ष वाहिद कुरैशी, शकील अंसारी, अबरार मसूदी, काशम राईन, मोहम्मद इकराम, मोहम्मद आरिफ मसूदी आदि शामिल रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें