नगर के चौराहे पर अवैध रुप से टैम्पू का अड्डा संचालित
जालौन ।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की रोक के बाबजूद कोतवाली के पास अवैध टेंपो चालक अपना अड्डा बनाये हुये है यह टैम्पू संचालक किसकी मिली भगत से संचालित कर रहे अवैध अड्डा।,
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने पुलिस प्रशासन के साथ परिवाहन विभाग को आदेश जारी करते हुये निर्देश जारी किया था।कि प्रदेश में किसी भी स्थान पर अवैध वाहन अड्डे संचालित न हो और जो इन अड्डा को संचालित कर रहा हो उनके खिलाफ कडी कार्यवाही करे।
मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी जालौन कोतवाली के बगल में टेम्पो का एक अवैध अड्डा खुले आम संचालित हो रहा हे और दबंग लोग टेंपो चालको से अवैध रूप से अड्डो के संचालन मे उनका साथ देते है।जिससे कभी भी कोई भी बडी घटना घटित हो सकती है। टेंपो चलाने का लाइसेंस सिर्फ 18 किलोमीटर तक का कानूनी रूप से दिया गया हे। लेकिन टेंपो चालक इसे अवैध रुप से 42-45किलोमीटर तक चलाते है। आये दिन बस बालो से अवैध टेम्पो चालको से विबाद होता देखा जा सकता है।, अब सवाल यह उठता है कि अवैध रूप से टैंपू संचालकों को अड्डों का संचालन किस की शह पर किया जा रहा है और इनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें