कोविड प्रोटोकॉल का पालन जरूर करें खाद्यान्न बांटते समय-एसडीएम


कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार

* एसडीएम ने राशन की दुकानों का निरीक्षण कर दिए जरूरी निर्देश 

कोंच। एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह ने शनिवार को नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में कई राशन की दुकानों का निरीक्षण किया और उचित दर विक्रेताओं को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने दुकानों के बाहर गोले भी बनवाए और खाद्यान्न बांटते समय कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के भी निर्देश दिए।
भारत सरकार की तरफ से मिली गाइडलाइंस और जिलाधिकारी के निर्देश पर शनिवार को एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह ने आपूर्ति लिपिक राहुल साहू के साथ शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में राशन की दुकानों का निरीक्षण किया तथा खाद्यान्न व अन्य उपलब्ध कराई जाने वाली सामग्री का वितरण नियमानुसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगरीय क्षेत्र में अतुल चतुर्वेदी, करनसिंह यादव तथा गांव लौना व गोरा करनपुर की उचित दर की दुकानों पर अभिलेख देखे वो स्टॉक चेक किए। एसडीएम ने कोटेदारों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि शासन द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइंस का पालन करें, दुकान पर उपभोक्ताओं में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें तथा साबुन और सेनेटाइजर भी रखें। उन्होंने दुकानों के बाहर थोड़ी थोड़ी दूरी पर गोले भी बनवाए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया