भंडारे के आयोजन के लिये सुबह सब्जी लेने कार से जा रहे तीन युबक मे कार चालक का घने कोहरे से संतुलन बिगड जाने से कार पुल की रेलिंग तोडते हुये नहर मे गिरी




जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट

 जालौन।रामायण के समापन के बाद भंडारे के आयोजन के लिये सुबह सब्जी लेने कार से जा रहे तीन युबक मे कार चालक का घने कोहरे से संतुलन बिगड जाने से कार पुल की रेलिंग तोडते हुये नहर मे गिरी। जिससे एक युबक की मौके पर ही मृत्यू एक गंभीर रुप से घायल होने पर उसे अस्पताल भेजा गया। तीसरा जो गायब था उसे गोता खोरो ने बडी मशक्तत के साथ शाम 5बजे नहर से मृत अवस्था मे बरामद कर लिया।पुलिस प्रशासन मौके पर।

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धनौरा कला मे रामायण का आयोजन किया जा रहा था। जिसके समापन के बाद शनिवार को भंडारे के लिये गांव के बाके बिहारी पुत्र श्रृषि उम्र 20बर्ष,सुमित पुत्र विनोद शर्मा उम्र22बर्ष तथा इटोरा निवासी आन्नद स्वरुप उम्र23बर्ष एक कार से ग्राम धनौरा से सुबह सब्जी लेने के लिये जालौन जा रहे थे।घने कोहरे के चलते उन्हे आगे रास्ता नही दिखाई दे रहा था। जिसके चलते वह अपना नियंत्रण खो बैठे और नारायनपुरा के पास से निकली नहर के पुल की रैलिंग तोडते हुये वह नहर मे गिर गये। जिससे बाके बिहारी धनौरा कला को नहर से मृत अवस्था मे निकाला गया तथा इटौरा निवासी आन्नद स्वरुप को गंभीर हालत मे निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। तीसरे युवक सुमित शर्मा जो सुबह से गायब थे जिसे ढूढने का लगातार प्रशासन द्वारा प्रयास किया जा रहा था वह सुमित शर्मा शाम 5बजे गोताखोरो की मदद से मृत अवस्था मे बरामद कर लिया गया। 


इनसेट१-
जालौन। नारायनपुरा के पास बना पुल प्रति बर्ष सर्दियो के समय कोहरे के दौरान क ई घटनाओं को घटित कर चुका है फिर भी प्रशासन आज तक नही जगा। आखिर कितनी जिंदगियों से ओर लेगा यह पुल नहर विभाग इस पुल पर क्यो नही देता ध्यान। ग्रामीण क्षेत्र मे नहर विभाग के प्रति गहरा रोष। धनौरा कला निवासी महेश जीतेंद्र रामकुमार आदि कहते है कि पुल पर रैलिंग इतनी छोटी बनाई गयी है जो कोहरे के चलते दिखाई नही देती और दोनो तरफ से अंधा मोड होने से अक्सर चालक संतुलन खो जाते हे। जिससे आये दिन घटनाये घटित होती है।

इनसेट 2-जालौन। घटना की सूचना पर घटना स्थल पर तत्काल मौके पर पहुचे डिप्टी एसपी उमेश पाडेय कोतवाल कुलदीप तिवारी तथा एस एस आई आन्नद कुमार सिंह ने घटना का निरीक्षण कर तीसरे गायब सुमित शर्मा की खोजने के लिये खोताघोरो को बुलाया तथा नहर का पानी कम करवाया।समाचार लिखे जाने तक अभी भी तीसरे युवक का पता नही चल सका

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया