भीषण शीतलहर और कोहरे के चलते लीला पर नहीं पड़ा असर, धनुष भंग में रात भर लिया लोगों ने लीला का आनंद
रामलीला में दूरदराज से आए सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा धनुष भंग की लीला का किया गया प्रभावशाली मंचन
वीरेंद्र सिंह सेंगर
जगम्मनपुर जालौन। बताते चलें कि रामपुरा क्षेत्र के जगम्मनपुर कस्बे में लगातार विगत 3 दिनों से चल रही भागवत और रामलीला में लोगों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।जहां एक और शाम ढलते ही घने कोहरे और सर्द हवाओं का चलना शुरू हो जाता है वही ऐसे में रात में रामलीला का मंचन होना भी एक काबिले तारीफ है क्योंकि ऐसी भीषण सर्दी में भी दर्शकों का रामलीला प्रांगण में लगातार रात भर बैठे रहना ही इस बात का परिचय देता है कि रामलीला में बहुत ही अच्छे कलाकार लीला का मंचन कर रहे हैं, जिसमें आज की रात में धनुष भंग की लीला का ख्याति मान परशुराम और लक्ष्मण जो क्रमशः कानपुर और बुंदेलखंड से आए थे द्वारा परशुराम लक्ष्मण संवाद का किया गया प्रभावशाली ढंग से मंचन किया गया।
ज्ञात हो कि जगम्मनपुर में विगत 3 दिन से चल रहे श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह के अंतर्गत सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा रामलीला का भी मंचन किया जा रहा है जिसका मंडल जगदीश राजपूत महाटोली द्वारा व्यवस्था के रूप में किया गया है जिसमें नृत्य कलाकारों से लेकर हास्य और विभिन्न अदा कारों की अदाकारी देखने के लिए अपार जनसमूह इस भीषण सर्दी और कोहरे में रातभर लगातार रामलीला प्रांगण में बैठकर लीला का आनंद ले रहे हैं जिससे यह बात साबित होती है कि रामलीला में बहुत ही पहुंचे हुए कलाकारों का समागम किया गया है जिसका लोगों को बेसब्री से बहुत दिनों से इंतजार था।
वहीं आज की रामलीला में लीला के प्रारंभिक दौर का मंच के संचालन हेतु हमीरपुरा प्रधान के साथ-साथ वरिष्ठ पत्रकार सामाजिक कार्यकर्ता तथा राष्ट्रीय चंबल परिवार के समन्वयक एवं भारतीय किसान सेवा संघ के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी वीरेंद्र सिंह सेंगर व विजय कुमार दुबे, सत्येंद्र चंदेल के साथ-साथ राहुल सिंह सेंगर भिटोरा उपस्थित रहे तथा रामलीला के मंच का प्रभावशील संचालन स्वयं बीरेंद्र सिंह सेंगर कर रहे हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें