धमका रहे हैं अवैध कब्जाधारी, ग्राम प्रधान ने की शिकायत
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
कोंच। सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले कतिपय अवैध कब्जा धारी ग्राम प्रधान को धमका रहे हैं। ग्राम पचीपुरा खुर्द के प्रधान ने धमकी देने और विकास कार्यों में अड़ंगा डालने का आरोप लगाते हुए उनकी शिकायत एसडीएम से की है तथा उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
पचीपुरा खुर्द के प्रधान राजीव कुमार ने एसडीएम कृष्णकुमार सिंह को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि इन दिनों वह गांव में खड़ंजा डलवा रहे हैं।खड़ंजा के रास्ते से सटी परती की सरकारी भूमि पर गांव के ही कुछ दबंग लोग अवैध रूप से कब्जा किए हुए हैं। उन्होंने उक्त कब्जा हटवाने की कोशिश की तो कब्जा किए हुए दबंगों ने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। प्रधान ने प्रार्थना पत्र में बताया कि उक्त दबंग लोग लगातार सरकारी कार्यों में अड़ंगा डालने का काम कर रहे हैं जिससे गांव में विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। प्रधान ने उक्त मामले को लेकर एसडीएम से कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें