जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक के अंतर्गत चिकित्सा विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को दिए दिशा निर्देश दिए


वीरेंद्र सिंह सेंगर 

औरैया । जनपद के समस्त स्वास्थ्य केंद्रों, उप स्वास्थ्य केंद्रों ,जिला चिकित्सालयों में अभियान चलाकर साफ सफाई करा लिया जाए। चिकित्सालय एवं परिसर में जलजमाव के निस्तारण की समुचित व्यवस्था तथा घासफूस, झाड़ियों आदि को कटवा कर साफ करा लिया जाए। बायो मेडिकल वेस्ट के समुचित निस्तारण की व्यवस्था सुनिश्चित हो। संचारी रोगों की रोकथाम हेतु चिकित्सालयों में ओआरएस, जिंक आदि सहित आवश्यक दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित रहे। समस्त चिकित्सालयों में मेडिकल उपकरण क्रियाशील स्थिति में रहने चाहिए। चिकित्सकों एवं कर्मचारियों की समय से उपस्थिति सुनिश्चित हो। चिकित्सालयों में चिकित्सकों के नाम व मोबाइल नंबर अवश्य लिखा रहे। करोना को दृष्टिगत रखते हुए स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए समस्त तैयारियां अविलंब पूर्ण कर ली जाएं। अस्पतालों का आकस्मिक निरीक्षण किया जाएगा कमी पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 


जिलाधिकारी ने कहा कि जन सामान्य को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराना प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। अतः शासन की मंशा के अनुरूप लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए स्पष्ट दृष्टिकोण बनाकर स्वास्थ्य सेवाओं व योजनाओं का कार्यान्वयन आवश्यक है, सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी उपलब्ध संसाधनों का सदुपयोग करते हुए बेहतर कार्य करें। जहां कहीं भी दवाओं, उपकरणों तथा स्टाफ आदि की कमी हो चिन्हित करते हुए उन्हें पूरा किया जाए। अच्छा कार्य करने वाले चिकित्सकों व कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया जाएगा। समस्त स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सकों को निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि अपने अपने क्षेत्र की आशाओं के साथ समीक्षा कर उन्हें कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करते रहें। फैमिली प्लानिंग में लक्ष्य को बढ़ाने के लिए सभी स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी को उचित कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए। 


जिलाधिकारी ने 50 सैय्या जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक व कर्मचारियों को हिदायत देते हुए कहा कि अपने कार्यों को ईमानदारी से निर्वहन करें बिना किसी पूर्व जानकारी के अनुपस्थित रहने पर कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सक समय से अपने कार्यालय में पहुंचे। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि शासन के अनुरूप करोना से संबंधित सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाएं, जहां भी ऑक्सीजन प्लांट हैं उन्हें सक्रिय कर दिया जाए, आरटीपीसीआर रिपोर्ट के लिए लैब आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाएं। उन्होंने कहा कि शासन से प्राप्त हुए बजट से अस्पतालों व मरीजों के लिए जरूरतमंद मशीनों, सामग्री आदि को जेम पोर्टल के माध्यम से खरीद लिया जाए, जनता के प्रति जिम्मेदार बने तथा अपने दायित्वों का सही से निर्वहन करें।


बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अर्चना श्रीवास्तव प्रभारी चिकित्सा अधिकारीगण सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया