माधौगढ़ मैं पत्रकारों शोक
माधौगढ़ जालौन। तहसील परिसर में कलमकार अशीष कुमार के आकस्मिक निधन पर पत्रकारों ने शोक सभा कर श्रद्धांजलि अर्पित की । वहीं दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से साहस देने की प्रार्थना की ।इस मौके पर अखिलेश कुमार सविता प्रिंस द्विवेदी , मान सिंह सुरेन्द्र श्रीवास्तव सुखदेव सिंह राजावत दीपक सिंह डा एल बी सिंह राजावत मनोज कुमार शिवहरे , अवधेश विश्वकर्मा ,वेदू कुलदीप सिंह सहित अन्य पत्रकार गण मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें