राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी गौ सेवा संघ के प्रयास से दो दिनों से हाईवे पर पड़ी तड़प रही गाय का इलाज करा किया गया संरक्षित
संगठन के मीडिया प्रभारी ने गौ सेवकों के सहयोग से कराई त्वरित कार्रवाई, सभी का जताया आभार
वीरेंद्र सिंह सेंगर
अजीतमल औरैया। बताते चलें कि जनपद के अजीतमल - बाबरपुर कस्बे के समीप हाईवे पर 2 दिनों से एक गाय बीमार और लचर हालत में पड़ी हुई तड़प रही थी जिस पर किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया तब राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी गौ सेवा संघ के मीडिया प्रभारी द्वारा संबंधित अधिकारियों से फोन वार्ता कर उसका इलाज करा संरक्षित करवाया गया।
ज्ञात हो कि बाबरपुर के भटा मार्ग पर हाईवे के समीप 2 दिनों से एक गौ माता बीमार और लचर हालत में पड़ीं तड़प रहीं थीं जिसका संज्ञान किसी ने नहीं लिया लेकिन इसकी सूचना जैसे ही राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी गौ सेवा संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी वीरेंद्र सिंह सेंगर को मिली तो उन्होंने तत्काल अपने गौसेवकों तथा पत्रकार दीपक अवस्थी के सहयोग से संबंधित अधिकारी विजय सिंह से तत्काल फोन वार्ता कर उसका डॉक्टरों से सफल इलाज करवा कर उसको संरक्षित कराया जिससे उसकी जान बच पाई इसके लिए किए गए प्रयासों और उत्साहवर्धक कार्यों के लिए मीडिया प्रभारी ने सभी का अपने संगठन की ओर से सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार से की जाने वाली त्वरित कार्यवाहियों से गौर संरक्षण और संवर्धन मिशन को मजबूती अवश्य मिलेगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें