मंगरौल,हर्रायपुर पर जेएसए पलटने से आधा दर्जन सवारिया घायल अस्पताल मे कराया भर्ती
हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी
कालपी (जालौन) कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हर्रायपुर से मगरौल रोड पर सवारियों से भरी जेएसए पलटने से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। जिन्हे प्राथमिक उपचार के लिये सीएचसी कालपी लाया गया। जहां चार लोगों की हालत गम्भीर होने पर जिला अस्पताल उरई रिफर किया गया।मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह ग्राम हर्रायपुर से मंगरौल रोड पर जेएसए टैम्पों जोकि तलाब के किनारे पलट गयी तथा अफरा तफरी मच गयी। बताया जा रहा है कि अधिकांश लोग कुटरा से राशन लेकर लौट रहे थे। घटना की जानकारी मिलते ही डायल 112 व एम्बुलेंस मौके पर पहुंच गयी तथा घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कालपी इलाज के लिये लाया गया जहां मौजूद चिकित्सा अधिकारी डा0 उदय कुमार द्वारा घायलों का उपचार किया गया तथा गम्भीर रूप से घायल रामचन्द्र पुत्र हरप्रसाद उम्र 50 वर्ष श्रीमती किरन पत्नी पावेन्द्र उम्र 30 वर्ष मंगल सिंह व प्यारे निवासी गण गढगुवा कालपी सभी चारो लोगों को जिला अस्पताल उरई रिफर किया गया। बाकी घायलों को मामूली चोटे होने पर यही से घर भेजा गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें