डिप्टी एसपी ने अपने दलबल के साथ नगर मे निकाला फ्लैग मार्च
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट
जालौन। जनता को सुरक्षा के एहसास दिलाये जाने के तहत डिप्टी एसपी की अगुवाई मे नगर मे पैदल गस्त किया गया।जिससे अराजकतत्वों मे हडकंप मचा गया।
स्थानीय पुलिस द्वारा समय समय पर अराजकत्तवो को संदेश देने के लिये पैदल गस्त कर उनके मनसूबों पर पानी फेरने का प्रयास किया जाता है। तो वही जनता को सुरक्षा का एहसास दिलाये जाने पर फ्लैग मार्च आदि निकाल कर जनता को विश्वास दिलाये जाने का प्रयास किया जाता है। शनिवार को भी डिप्टी एसपी उमेश पाडेय कोतवाल कुलदीप तिवारी एस एस आई आन्नद कुमार सिंह ने अपने दल बल के साथ नगर मे पैदल गस्त किया जो कोतवाली रोड होते हुये काजी हाउस तहसील रोड पानी बाली ट़की बस स्टैंड झंडा चौराहा सब्जी मंडी होते हुये तहसील रोड से काली माता मंदिर रोड से कोतवाली मे समापन किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें