जल संस्थान जेई ने पम्प चालकों को जलापूर्ति के साथ व्लीच डालने के दिये निर्देश
हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी
कालपी (जालौन) पेयजल की शिकायत पर जलसस्थान हरकत में आ गया है। जलसंस्थान के अवर अभियन्ता ने पम्प चालकों को जलापूर्ति के साथ ब्लीच चलाने के भी निर्देश जारी किये हैं।जल संस्थान कालपी के अवर अभियंता सभापति यादव के मुताबिक नगर में पेयजल आपूर्ति के लिए एक दर्जन नलकूप लगे हुए हैं जहां से प्रतिदिन निर्धारित समय पर पेयजल आपूर्ति की जाती है गत दिनों पहले नगर के कुछ लोगों ने पाइप लाइनों से दूषित पानी आने की शिकायत की थी और टंकी व नलकूपों में ब्लीच डालने की मांग की थी। उक्त शिकायत को संज्ञान में लेकर अवर अभियंता ने सभी पंपों का दौरा कर पंप चालकों को पेयजल आपूर्ति के साथ ही ब्लीच का घोल निर्धारित मात्रा में चलाने के निर्देश दिए हैं अवर अभियंता के मुताबिक सभी पंपों में ऑटोमेटिक मशीन द्वारा पेयजल आपूर्ति के साथ ही ब्लीच का घोल चलाने की व्यवस्था है इसके साथ ही समय-समय पर ओवरहेड टैंकों में भी ब्लीच पाउडर डालकर पेयजल की आपूर्ति की जाती है उनके मुताबिक दूषित पेयजल की आपूर्ति की शिकायत मैं कोई सच्चाई नहीं थी लेकिन फिर भी लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर पम्प चालकों को दिशा निर्देश दिए गए हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें