मैथ्स कंपटीशन में गुंजन प्रथम ऋतिक राज द्वितीय तो तृतीय विनय ने मारी बाजी



माधौगढ़। प्रतिभा की बच्चों में कोई कमी नहीं है।बस उन्हें उत्साहित कर आगे बढ़ाने की जरूरत है।यह बात बर्ष 2022के गमन और 2023के आगमन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ऋषभ पब्लिक जूनियर हाईस्कूल के प्रांगण में परमात्मा शरण त्रिपाठी पूर्व प्रधान जिलाध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ ने कही । उन्होंने कहा कि अभिभावकों को बच्चों के साथ पढ़ाई पर पूरी तरह से गौर करनी है वह कच्चे घड़े है इनको ढालने में मातापिता और गुरुजनों की अहम भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि बच्चों हम सभी जो बीते वर्ष गलती या कमीं की है उसका नये साल में सुधार करते हुए आगे बढ़ना है। संस्था के संचालक एडवोकेट अखिलेश कुमार सविता ने कहा कि नये साल में नई खुशियों के साथ आगे कदम उठाए सफलता आपके कदम चूमेगी। शिक्षक डीके सिंह ने कहा कि जिनके सपनों में जान होती है वहीं मंजिल को पा लेते हैं।प्रबंधिका सुषमा सविता ने कहा कि पथ दिखलाए चांद सितारे दिनकर प्रभा फैलाए शुभ हो यह नव वर्ष सबकी पूरी हो मन की आशाएं। मैथ्स कंपटीशन में गुंजन प्रथम ऋतिक राज द्वितीय विनय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया को पुरस्कृत किया गया।तो वहीं किंजल कृष्णा राधिका शिवा स्वर्णकार तनवी नीतेश सांत्वना पुरस्कार दिया गया। बच्चों ने नये साल के आगाज में खूब सेलिब्रेशन किया।नये साल को नयेअंदाज में मनाने का काम किया।इस मौके पर राखी स्वर्णकार निधि राज शिवदास सविता दीपक कुमार सिंह रामबहादुर गौतम महेश कुमार वर्मा रणकेन्द्र सिंह यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया