डीएम की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक में सीएमओ द्वारा किया गया सम्मानित सदस्यों का स्वागत
उरई(जालौन)।जिलाधिकारी चाँदनी सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक आयोजित की गयी जिसमें बैठक का सुभारम्भ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० एन०डी० शर्मा द्वारा सभी सम्मानित सदस्यों का स्वागत करते हुए जिला कार्यक्रम प्रबन्ध डा.प्रेम प्रताप सिंह को बैठक की कार्यवाही प्रारम्भ करने के निर्देश दिये गये बैठक के दौरान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अर्न्तगत संचालित समस्त महत्वपूर्ण कार्यक्रमो जननी सुरक्षा योजना, परिवार कल्याण कार्यक्रम, टीकाकरण, बन्दना योजना, क्षय नियंत्रण, कुष्ट नियंत्रण इत्यादि की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि आशा / ए0एन0एम0 के प्रशिक्षण का कलेण्डर बनाया जाये जिससे कि गुणवत्ता पूर्ण प्रशिक्षण हो सके तथा कर्मचारियों का क्षमता संवर्धन तथा कार्य की गुणवत्ता में सुधार के उपरान्त लक्ष्य के अनुरूप कार्य कराया जा सके। बैठक में अनुपस्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बाबई के एम0ओ0आई0सी0 का वेतन रोके जाने के निर्देश दिये गये तथा कम प्रगति वाले चिकित्सा इकाईयों के प्रभारियों को चेतावनी निर्गत करने के निर्देश दिये गये है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा नोडल अधिकारी (अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी) को कार्यक्रमवार नियमित समीक्षा कर सुधारात्मक कार्यवाही करने तथा बैठक मे दिये गये निर्देशों का अनुपालन करने के निर्देश दिये गये ।प्रधानाचार्य राजकीय मेडिकल कालेज को प्रतिनिधि भेजे जाने पर नाराजगी व्यक्त की तथा शासन को पत्र भेजने की बात कही गयी। जिलाधिकारी ने मातृ एवं शिशु कल्याण कार्यक्रम मे कार्ययोजना बनाकर लक्ष्य की प्राप्ति हेतु कार्य करने के निर्देश सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को दिये गये। जिलाधिकारी ने सभी लाभार्थी प्रद योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी समस्त स्वास्थ्य इकाईयों के प्रमुख स्थान पर प्रदर्शित करने के निर्देश दिये। नेशनल क्वालिटी एश्योरेंश प्रमाणी करण के लिये समस्त सी०एच०सी० पी०एच०सी० तथा एच0डब्लू0सी0 का गैप एनालसिस करते हुये स्पष्ट करते हुये जिला खनन अधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये जिससे की पूर्ण किये जाने के लिये अग्रिम कार्यवाही पूर्ण किया जा सके । जिला क्षयरोग कार्यक्रम के तहत क्षय रोगियों को भुगतान समय पर करने के निर्देश दिये गये साथ ही निजी चिकित्सालयों को निर्देशित किया गया कि लाभार्थियों के भुगतान हेतु समस्त आवश्यक सूचनाएं/कार्यवाहियां अपने स्तर से सुनिश्चित करे अन्यथा की स्थिति मे नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिये गये ।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ० अभय कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० एन०डी० शर्मा सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें