अवैध नाली बनाने से रोकने पर जान से मारने की धमकी दी
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
कोंच। सीसी सड़क तोड़कर अवैध रूप नाली का निर्माण करने और विरोध करने पर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने की शिकायत ग्रामीण ने एसडीएम से की है।
तहसील क्षेत्र के ग्राम धंजा निवासी तिलक सिंह पुत्र शिवसिंह ने शनिवार को एसडीएम कृष्णकुमार सिंह को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसके घर के सामने रहने वाले दो सगे भाइयों के घरों का पानी निकलने के लिए पहले एक किनारे से होकर नाली बनी हुई थी। अब उक्त दोनों भाइयों ने अवैध रूप से ग्राम पंचायत की जगह पर अपने घर का चबूतरा बना लिया है और सीसी सड़क खोदकर उसके घर के सामने से अपनी नाली बना ली है। विरोध करने पर उक्त दोनों भाइयों ने अपने अन्य परिजनों के साथ मिलकर उसे गालियां दी और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी है। तिलक सिंह ने उक्त मामले को लेकर एसडीएम से कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है। एसडीएम ने तिलक सिंह को जांच कर कार्रवाई किए जाने का भरोसा दिया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें