एमएलसी की घोषणा, धंजा में सुधरेगी मरघट की सूरत, विवाह घर भी आकार लेगा
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
* एमएलसी रमा आरपी निरंजन को ग्राम धंजा में किया गया सम्मानित
कोंच। तहसील क्षेत्र के ग्राम धंजा में विधान परिषद सदस्य रमा आरपी निरंजन तथा नदीगांव ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अभिमन्यु सिंह डिंपल का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। एमएससी रमा निरंजन ने मंच के माध्यम से गांव के लिए एक मरघट, बारात घर एवं इंटरलॉकिंग की घोषणा की जिसका गांव के लोगों ने तालियां बजाकर स्वागत किया।
ग्राम धंजा में ग्रामीणों द्वारा आयोजित इस समारोह में श्याम किशोर निरंजन ने अध्यक्षता की, बतौर मुख्य अतिथि एमएससी रमा निरंजन, उनके प्रतिनिधि आरपी निरंजन एवं ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अभिमन्यु सिंह डिंपल तथा विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य खकसीस रामसनेही सिंह, पुररुषोत्तम दास सोनी आदि मंचस्थ रहे। अतिथियों को फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया एवं सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर तथा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। संचालन रामशंकर छानी ने किया, आभार कार्यक्रम आयोजक ग्राम प्रधान धंजा नरेंद्र सिंह ने जताया। सहकारी समिति तीतरा खलीलपुर के अध्यक्ष अनूप पटेल, राजीव कुमार निरंजन रवा, पूर्व प्रधान धनौरा मिस्टर सिंह, चमरसेना प्रधान देवेंद्र सिंह देबू, देवगांव ग्राम प्रधान सुशील पटेल, प्रदीप सलौनिया, हमीर सिंह पाल, मोहित कुमार रजक, देवेंद्र निरंजन, अतरसिंह मास्टर, गुड्डू सिंह, लाखन सिंह कुशवाहा, प्रधान पचीपुरा नंद किशोर, पूर्व प्रधान शीलू सिंह, राघव गुर्जर, वरुण गुर्जर, सत्येंद्र दुवे, सुरेंद्र तोमर, रोहित सिंह, गंगथरा प्रधान राकेश कुमार, खैरवार प्रधान प्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंह, राजेश कुमार, अनिल कुमार पटेल, अवधेश बिहारी, प्रदीप कुमार, अमर सिंह, अखिलेश कुमार, प्रेम कुमार, जगराम सिंह, आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें