पट्टे की भूमि पर अवैध कब्जे की कोशिश करने का लगाया आरोप
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
कोंच। पट्टे की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीण ने एसडीएम से शिकायत कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
तहसील क्षेत्र के ग्राम महेशपुरा निवासी रामगोपाल पुत्र रामकिशुन ने एसडीएम कृष्णकुमार सिंह को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वर्ष 2007 में ग्राम सभा द्वारा भूमिहीन होने पर उसके नाम एक पट्टा आवंटित किया गया था। उक्त पट्टे पर वह उसी समय से काबिज है लेकिन अब उसके पड़ोस में रहने वाला एक व्यक्ति उक्त पट्टे की जगह पर अवैध रूप से कब्जा कर अपने मकान का निर्माण कार्य करना चाहता है। उसने जब विरोध किया तो उसने गाली गलौज कर उसे जान से मारने की धमकी दी। रामगोपाल ने एसडीएम से उक्त मामले को लेकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें