एमएलबी में इंटर कालेज मे बर्ष 2022 की विदाई तथा नए साल 2023 के आगाज मे बच्चो द्वारा आयोजित हुये सास्कृतिक कार्यक्रम
जालौन। गुजरे साल की विदाई और नए साल के स्वागत के खूबसूरत मौके पर आज शनिवार को यहां नगर की एमएलबी ग्रुप ऑफ एजुकेशन ने बच्चों के रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए।जिसमे मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ घनश्याम अनुरागी ने आकर बच्चो को प्रोत्साहित किया तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ राकेश निरंजन प्रधानाचार्य ने की। देर शाम तक चले समारोह में बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां प्रस्तुत कर उपस्थित सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष अनुरागी ने अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चों की प्रतिभा देख कर वह उनके सुंदर भविष्य की इमारत को मजबूती से देख रहे हैं।वह जिला एकीकरण समिति द्वारा बच्चों की प्रतिभा को सम्मानित कराएंगे। सरस्वती वंदना स्वागत गीत की प्रस्तुति से प्रारंभ कार्यक्रम में विविध रंग देखने को मिले। भगवान शिव के तांडव नृत्य की प्रस्तुति को जीवंत करने वाले छात्र देवांश और अन्य सभी प्रस्तुतियां में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को विद्यालय प्रबंधक द्वारा तथा मुख्य अतिथि अनुरागी और कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ राकेश ने पुरस्कार सील और मेडल प्रदान किया। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक ने इस बैठक में उपस्थित अतिथियों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद खरे, वी पी दीक्षित,अरविंद श्रीवास्तव, मुकेश मिश्रा, विनोद , संतोष,पुष्पेंद्र आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें