सरकार के गढ्ढा मुक्त आदेशो का अधिकारियों ने बनाया मजाक

जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट
०-कई सडके आज भी गढ्ढो मे तब्दील,लोगो को उन पर निकलने मे परेशानी

जालौन।सरकार के गड्ढा मुक्त अभियान को स्थानीय अधिकारी ने नजरअंदाज कर सरकार के आदेशो की उड़ाई धज्जियां।
ग्रामीण क्षेत्र में कई गांव की सडके आज तक है गड्डे युक्त।उन सडको के अभी तक नहीं भरे गए गड्ढे। जिससे राहगीरों को निकलने में परेशानी का सामना करना पड रहा हे।
योगी सरकार के फरमान पर माह 15 नवंबर तक प्रत्येक सड़क को गड्ढा मुक्त किया जाना था,लेकिन तारीख बढा कर 30 नवंबर कर दी गयी थी।इसके बाद भी स्थानीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते जालौन– हरदोई गूजर मार्ग से जुड़ती सड़क ग्राम नारायणपुरा के नहर से देवरी मार्ग 5 किलोमीटर सड़क में जगह जगह गड्ढे हो जाने के कारण लोग परेशान हैं ।वहीं ग्राम कुवरपुरा से खर्रा होते हुए हरकोती से सातमील की तरफ जाते हैं जिस रोड पर दो पहिया वाहन और चार पहिया वाहनों का निकलना बड़ा मुश्किल से हो पाता है, और चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यह तो केवल एक बानगी  है, ऐसी कई गांव में सड़क हैं जिसमें गड्ढे ही गड्ढे हैं और राहगीरों को निकलना काफी दिक्कत मैं हो रहा है ।वहीं स्थानीय अधिकारी जानकर अनजान बने हुए हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया