जालौन से बाबई चुर्खी मार्ग पर बसें चलाए जाने की मांग
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट
जालौन। बाबई-चुर्खी रोड पर बस चलाए जाने की मांग को लेकर समाजसेवी ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र।मोहल्ला फद्नावीस निवासी समाज सेवी देवी दयाल वर्मा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को एक पत्र भेजते हुए लिखा कि जालौन से चुर्खी बाबई रोड पर ना तो प्राइवेट बसें चलती है।और न ही रोडवेज बसें चलती है।बसें न चलने से यह सड़क सुनसान पड़ी रहती है। इस रोड पर पडने वाले कई गांव के ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। इससे पूर्व इस रोड पर पहले बसें संचालित होती रहती थी।लेकिन कई वर्षों से संचालन बंद होने से दर्जनों गांव के ग्रामीण दर-दर भटकने को मजबूर है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें