राष्ट्रीय संत इंद्र देवेश्वरानंद की कोंच में भागवत कल से, तैयारियां जोरों पर


कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार

कोंच। राष्ट्रीय संत युग प्रवर्तक धर्म सम्राट और विद्या वाचस्पति जैसी उपाधियों से विभूषित महान संत स्वामी इंद्र देवेश्वरानंद (इंद्रदेव महाराज) 1 दिसंबर को कोंच पधार रहे हैं। यहां वह सप्ताह भर तक भागवत कथा सुनाएंगे। उनकी भागवत को लेकर यहां के धर्मालुओं में खासी उत्सुकता है क्योंकि इससे पूर्व कभी इतने बड़े संत की भागवत कोंच जैसी छोटी जगह में नहीं हुई है। कार्यक्रम के आयोजक देवेंद्र राठौर पोला वाले ने बताया कि भागवत कथा को लेकर तैयारियां जारी हैं। कंजड़बाबा के समीप नईबस्ती में विशाल मंच और कथा पंडाल तैयार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 1 दिसंबर को सुबह आठ बजे गढ़ी स्थित गणेश मंदिर से विशाल कलशयात्रा निकाली जाएगी। 7 दिसंबर को कथा समापन एवं 8 को हवन पूर्णाहुति और भंडारा आयोजित किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र के धर्मप्राण लोगों से कथामृत पान के लिए पधारने का आग्रह किया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया