सीओ के आश्वासन पर पत्रकारों ने स्थगित किया क्रमिक अनशन
पत्रकार एकता जिंदाबाद, हर जोर जुल्म की टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है, अभी तो ये अंगड़ाई है आगे और लड़ाई है जैसे जोशीले नारे लगाते हुए यहां ऐतिहासिक स्मारक चंदकुआं पर वीरांगना लक्ष्मीबाई की प्रतिमा के नीचे पत्रकारों का दूसरे दिन का अनशन वरिष्ठ पत्रकार पुरुषोत्तमदास रिछारिया की अध्यक्षता में जारी था तभी कोतवाली के अतिरिक्त निरीक्षक वीरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और बताया कि वह पुलिस उपाधीक्षक कोंच के प्रतिनिधि के तौर पर पत्रकारों से बातचीत करने आए हैं। चूंकि सीओ महोदय आवश्यक सरकारी कार्य से बाहर होने के कारण स्वयं अनशन स्थल पर नहीं आ सके इसलिए उन्हें अपना प्रतिनिधि बनाकर भेजा है। बकौल सीओ इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह ने कहा कि एफआईआर में पत्रकार का नाम भले ही दर्ज कराया गया हो लेकिन पुलिस इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करेगी। जांच में अगर पत्रकार निर्दोष पाया जाता है तो उसका नाम हटा दिया जाएगा। पूरी बातचीत सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई और इंस्पेक्टर द्वारा सीओ की ओर से दिए गए इस आश्वासन के बाद पत्रकारों ने अपना क्रमिक अनशन फिलहाल स्थगित कर दिया है। पत्रकारों ने यह विकल्प भी खुला छोड़ा है कि अगर पुलिस अपनी बात से मुकरती है तो मीडिया के लोग इससे भी बड़ा आंदोलन छेड़ने के लिए स्वतंत्र हैं। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार रमेश तिवारी, पुरुषोत्तमदास रिछारिया, अंजनी श्रीवास्तव, अशफाक खान, मोहम्मद अफजाल खान, राजेंद्र यादव, संजय सोनी, तरुण निरंजन, विवेक द्विवेदी, विवेक चड्ढा, रविकांत द्विवेदी, सौरभ मिश्रा, संजय यादव, ऋषि झा, जयप्रकाश रावत, दिलीप पटेल, सौरभ झा, मोहम्मद यूसुफ, राहुल राठौर, अजय कुमार खाबरी, जहांगीर मंसूरी, पवन अग्रवाल, आलम खान आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें