तीतरा में हुआ उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
कोंच। विकास खंड नदीगांव के अंतर्गत आने वाले सभी परिषदीय विद्यालयों की प्रबंधसमिति पदाधिकारियों, सदस्यों, ग्राम प्रधान, सचिव आदि की उपस्थिति में एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन मंगलवार को एमएसडी महाविद्यालय तीतरा खलीलपुर में किया गया। कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एमएलसी प्रतिनिधि आरपी निरंजन ने दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में संयुक्त विकास अधिकारी नदीगांव रमेश त्रिपाठी एवं एडीओ महावीर शरण गुप्ता रहे, अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रबंधक शिवप्रसाद निरंजन ने की। प्रेमनारायन सिंह व दिनेश ने पीपीटी के माध्यम से ऑपरेशन कायाकल्प, निपुण भारत अभियान के लक्ष्यों के सम्बंध में जागरूक किया। डीबीटी योजना के तहत स्कूली बच्चों के खातों में ड्रेस, जूते, मोजे, स्वेटर व स्टेशनरी हेतु शासन द्वारा भेजे जाने वाले 1200 रुपए के बारे में भी जागरूक किया गया। स्कूली बच्चों ने इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। ऑपरेशन कायाकल्प में अच्छा कार्य करने वाले प्रधानों को एमएलसी ने स्मृति चिन्ह व शॉल देकर सम्मानित किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें