इंद्र देवेश्वरानंद का भव्य स्वागत किया, पुष्प वर्षा की लोगों ने
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
कोंच। एक दिसंबर से कस्बे के कंजड़बाबा के समीप शुरू हो रही श्रीमद्भागवत कथा को लेकर कथा वाचक संत विद्या वाचस्पति इंद्र देवेश्वरानंद (इंद्रदेव महाराज) बुधवार को कोंच पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। भक्तों व नगर वासियों ने उनके ऊपर पुष्प वर्षा की। महाराज जी की एक झलक पाने के लिए लोग उतावले दिख रहे थे। उन्होंने भी खुले मन से भक्तों को आशीर्वाद दिया।
नईबस्ती निवासी देवेंद्र राठौर पोला वाले द्वारा एक दिसंबर से आयोजित श्रीमद्भागवत कथा कहने के लिए महान संत इंद्र देवेश्वरानंद महाराज का बुधवार को कोंच पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। नागरिकों भक्तों और आयोजकों ने उन्हें हाथों हाथ लिया। उन्हें लेने के लिए सैकड़ों की संख्या में जालौन पहुंचे श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। यहां पंचानन चौराहे से कस्बे के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया और मारकंडेश्वर चौराहे होते हुए सागर चौकी, चंदकुआं चौराहा, लवली चौराहा, नईबस्ती तिराहा से जवाहर नगर देंवेंद्र राठौर पोला वाले के आवास पर पहुंचे जहां पुष्प वर्षा करते हुए उनका भव्य स्वागत किया गया और उनकी आरती उतारी गई। वहां पहुंचे लोगों ने उनका दर्शन लाभ प्राप्त किया। इस दौरान रोहित राठौर, इंद्रजीत राठौर एड. डॉ. अवधेश दीक्षित, छुन्ना गुर्जर, रिंकू अग्रवाल, धर्मेंद्र राठौर, झल्लू अग्रवाल, कुलदीप कुशवाहा डीजे, आकाश कुशवाहा, पंकज राठौर, अनमोल दीक्षित, प्रभुदयाल गौतम, कमलेश अग्रवाल, अनूप गुर्जर, टिंकल राठौर, हिमांशु राठौर, आशीष कुशवाहा, अंशुल कुशवाहा, रामलला गुर्जर, अभिषेक राठौर, ऋतिक राठौर, निखिल कुशवाहा, अनिकेत कुशवाहा, अरविंद कुशवाहा, आशीष राठौर आदि रहे।
इंसेट में-
इंद्र देवेश्वरानंद की अगवानी में घरों के दरबाजों पर सजाई रंगोलियां
* संस्कार चैनल पर सीधा प्रसारण होगा श्रीमद्भागवत कथा का
कोंच। राष्ट्रीय संत स्वामी इंद्र देवेश्वरानंद (इंद्रदेव महाराज) की 1 दिसंबर से कोंच में प्रारंभ रही श्रीमद्भागवत कथा को लेकर यहां के धर्मालुओं में किस कदर उत्साह और उत्सुकता है कि उनके कोंच पदार्पण को ऐतिहासिक और यादगार बनाने के लिए हर कोंच वासी तत्पर दिखाई दे रहा है। किशोरियां अपने अपने घरों के दरबाजों पर सुंदर सुंदर रंगोलियां सजाने में लगी हैं। भागवत कथा के आयोजक देवेंद्र राठौर पोला वाले ने बताया कि भागवत कथा को लेकर तैयारियां जारी हैं। कंजड़बाबा के समीप नईबस्ती में विशाल मंच और कथा पंडाल लगभग तैयार हो चुका है। उन्होंने बताया कि 1 दिसंबर को सुबह आठ बजे गढ़ी स्थित गणेश मंदिर से विशाल कलशयात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि श्रीमद्भागवत कथा का सीधा प्रसारण संस्कार चैनल पर भी किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र के धर्मप्राण लोगों से कथामृत पान के लिए पधारने का आग्रह किया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें