एनडीआरएफ की टीम द्वारा आपदा से बचाव के लिए जानकारियां देकर दिया गया प्रशिक्षण


वीरेंद्र सिंह सेंगर 

अजीतमल औरैया। जनपद के अति महत्वपूर्ण स्थान अजीतमल के जनता इंटर कॉलेज में एनडीआरएफ द्वारा आपदाओं से बचाव हेतु प्रशिक्षण शिविर लगाकर लोगों को जागरूक कर तरह तरह की जानकारियां उपलब्ध कराई गई। इसी के तहत आज एनडीआरएफ की आठवीं बटालियन गाजियाबाद की टीम द्वारा जनपद के अजीतमल जनता इंटर कॉलेज में आज आपदा से बचाव हेतु जानकारी के लिए प्रशिक्षण शिविर लगाकर लोगों को जागरूक किया गया जिसमें एनडीआरएफ टीम के स्पेक्टर महेश कुमार तथा सब इंस्पेक्टर विजय कुमार ने अपनी टीम के साथ विद्यालय में छात्र-छात्राओं व स्काउट गाइड, एनसीसी के छात्रों को प्रशिक्षण दिया जिसमें बाढ़ से बचाव, सर्पदंश तथा पेट में अचानक पानी भरने, किसी भी प्रकार का जहर खा लेने, चोट लगने से फैक्चर होने तथा सीपीआर की जानकारी के अलावा तरह-तरह की महत्वपूर्ण जानकारियां देकर प्रशिक्षण दिया गया।


इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्ण मोहन उपाध्याय के साथ नायब तहसीलदार अजीतमल अभिनव वर्मा, सुधीर दुबे, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट अरुण कुमार त्रिपाठी, नवीन दुबे, होशियार सिंह राजपूत दुर्गा देवी दुबे सीमा त्रिपाठी उमा दुबे के साथ-साथ विद्यालय का समस्त स्टाफ मौके पर मौजूद रहा तथा इस कार्यक्रम का संचालन शिव प्रकाश दुबे ने किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया