बरसो से अटकी रेल लाइन का बजट पास किये जाने की मांग
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट
जालौन।नगर के समाजसेवी ने भारत के प्रधानमंत्री रेल मंत्री समेत उच्चाधिकारियों को पत्र भेजते हुए मांग की जालौन की बरसों पुरानी अटकी पड़ी रेल लाइन का बजट शीघ्र पास कराने की कृपा करें ।
समाजसेवी देवी दयाल वर्मा ने भारत के प्रधानमंत्री रेल मंत्री सांसद राज्यपाल मुख्यमंत्री समेत उच्चाधिकारियों को एक पत्र भेजते हुए मांग की लंबित प्रस्तावित नई परियोजना कोच से जालौन होकर फफूंद तक 89.68 किलोमीटर तथा महोबा भिंड बाया राठ उरई होकर जालौन बंगरा माधवगढ़ होकर 217 किलोमीटर नई रेल लाइन परियोजना बीहड़ क्षेत्र को जोड़ने के लिए रिपोर्ट दिनांक 29/3/ 2012 को उत्तर मध्य रेलवे इलाहाबाद प्रयागराज द्वारा रेलवे बोर्ड में जमा है जो काफी बरसों से अटकी भटकी पड़ी है जिसे आगामी आम बजट 2023 के आम बजट में शामिल कर धनराशि आवंटित कर नई रेल लाइन बिछाने की स्वीकृति प्रदान करने की कृपा करें जिससे बुंदेलखंड के लोगों का विकास हो सके।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें