सत्ता पक्ष के ठेकेदार द्वारा मानक बिहीन सीसी निर्माण कराये जाने की शिकायत
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट
०- मोहल्ला वासियों ने ठेकेदार पर कार्रवाई किए जाने की उठाई मांग
जालौन।ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता विहीन सीसी तथा नाली का निर्माण न कराए जाने की शिकायत मोहल्ला वासियों ने उपजिलाधिकारी से की। ठेकेदार पर सत्तापक्ष का होने का भी लगा आरोप लगाया। मोहल्ला तोपखाना निवासी भोगीलाल राठौर अजय प्रजापति नरेंद्र गंगाराम आदि आधा दर्जन लोगों ने उपजिलाधिकारी को शिकायत पत्र देते हुए बताया कि नगरपालिका के ठेकेदार द्वारा जेई की सांठगांठ से मोहल्ले में सीसी निर्माण घटिया कराया गया। जिसमें भोगीलाल राठौर के मकान से पप्पू कुठौंदा बुर्जुग के मकान तक 80 मीटर की सीसी निर्माण कराई जा रही थी। इसमें नाली का भी निर्माण कराया जाना था। लेकिन ठेकेदार द्वारा सीसी में घटिया सामग्री प्रयोग किया गया। नाली का निर्माण नही कराया गया। जब ठेकेदार से निर्माण कार्य मानक के अनुरुप किये जाने को कहा गया तो उन्होंने कहा कि मैं सत्तापक्ष का हूं। हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। मोहल्ले वासियों ने उक्त ठेकेदार पर कार्रवाई किए जाने की मांग की।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें