अच्छा काम करने वाले स्वयं सहायता समूहों को आसानी से मिल सकेगा ऋण
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
कोंच। ग्रामीण क्षेत्र में गरीबी रेखा के अंतर्गत जीवन यापन करने वाली महिलाओं के हित में वर्तमान समय में सैकड़ों स्वयं सहायता समूहों का संचालन किया जा रहा है। इन समूहों में काम करने बाली महिलाओं को बैंक ऋण उपलब्ध कराकर उनके स्वरोजगार में बढ़ोत्तरी का प्रयास किया जा रहा है। इसी को लेकर मंगलवार को अग्रणी बैंक प्रबंधक संदीप सिन्हा कोंच पहुंचे। उन्होंने विकास खंड सभागार में आयोजित बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों से आईं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से वार्ता कर उनके प्रोजेक्ट के बारे में जाना और शाखा प्रबंधकों से बात कर अच्छा काम करने वाले समूहों को ऋण उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने कहा कि जो समूह ऋण लेना चाहें उन्हें तुरंत ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। इस दौरान बीडीओ विपिन कुमार, एडीओ विपिन गुप्ता, एडीओ समाज कल्याण ज्ञानेंद्र राजपूत, अभिषेक गोयल, जीत राजपूत आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें