मोटरसाइकिल से जा रहे हैं रास्ते में युवक को अज्ञात लोगों ने की मारपीट
उरई जालौन सिरसा से ग्राम जौराखेडा जा रहे रास्ते में अज्ञात लोगों ने बाइक सवार वीरेंद्र पुत्र लक्ष्मण निवासी ग्राम घिलौर थाना नदीगांव को रोककर गाड़ी की चाबी छुड़ाकर जमकर की मारपीट वही युवक ने आज सोमवार को पुलिस अधीक्षक एक शिकायत ईपद देते हुए बताया कि मैं सिरसा से अकेले मोटरसाइकिल से अपने साढू भाई के यहां जा रहा था तभी रास्ते में उरई के पास मेरे पास एक फोन आया साडू पवन निवासी चांदनी थाना कोंच युवक से पूछा कि तुम कहां पहुंचे हो युवक ने बताया कि मैं उरई से करमेर रोड पर जा रहा हूं और युवक फोन काट दिया और उसके बाद में रास्ते में कर्मी रोड पर आगे जाते हुए एक पुलिया पर 6 लोग जोकि युवक लाखन पुत्र सोभाराम, रोहित पुत्र अर्जुन सिंह,जीतू पुत्र सोभाराम, कि 9 साथी ने मिलकर गाड़ी रोकी और बाइक की चाबी छुड़ा ली और उसके साथ गाली-गलौज की और युवक को जमकर मारपीट की वही युवक ने पूरे मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक को एक शिकायती पत्र दिया और तत्कालीन पुलिस अधीक्षक ने घटना क्षेत्र की पुलिस को तत्काल ही कार्रवाई करने का आदेश दिया
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें