भाजपा महेवा मण्डल अध्यक्ष सहित चार लोगों के विरुद्ध पुलिस निम्न धाराओं में किया मुकदमा पंजीकृत
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी
कालपी (जालौन) भारतीय जनता पार्टी के महेवा मण्डल अध्यक्ष पर फसल नष्ट कर गाली गलौज करने का आरोप लगा है। पुलिस ने पारिवारिक महिला की तहरीर पर भाजपा नेता सहित चार लोगो के खिलाफ मामला दर्ज किया है तथा जांच शुरू कर दी है।*
*पुलिस सूत्रो के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुटरा गांव निवासी महिला सरोज कुमारी पत्नी रामराजा सिह ने शुक्रवार को शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके पारिवारिक तथा भाजपा के महेवा मण्डल अध्यक्ष रिशाल सिंह ने उसके खेतो में बोई गई फसल को ट्रैक्टर चलाकर नष्ट कर दिया गया है पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेकर जांच की तो मामला सही निकला जिसके चलते शुक्रवार रात पुलिस ने भाजपा नेता रिसाल सिंह कुटरा तथा उनके तीन अन्य परिजनों खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है सूत्रों की माने उक्त जमीन को लेकर विगत कई वर्षों से भाजपा नेता की चाची सरोज कुमारी द्वारा विभिन्न अधिकारियों से जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने का आरोप भतीजे मंडल अध्यक्ष रिशाल सिंह पर लगाया जाता रहा है जिसके चलते कुछ दिनों पहले ही प्रशासनिक जिम्मेदारों ने भाजपा नेता के कब्जे से उक्त जमीन को मुक्त कराया था जिस पर महिला कृषक द्वारा उक्त जमीन पर बुवाई की गई थी लेकिन भाजपा नेता तथा उसके परिजनों ने ट्रैक्टर चलाकर उसे फिर से नष्ट कर दिया था कोतवाली प्रभारी जितेन्द्र सिंह के अनुसार मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।*
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें