कइयों को रौंदकर चुटहिल कर चुका है लावारिस भैंसा
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
कोंच। क्षेत्र के गांव नरी में एक लावारिस भैंसा पिछले सप्ताह भर से इतना आतंक मचाए हुए है कि लोगों का निकलना तक मुश्किल हो गया है। अभी तक यह भैंसा आधा दर्जन से अधिक ग्रामीणों को अपना निशाना बना कर घायल कर चुका है। स्थानीय व क्षेत्रीय राहगीरों में उक्त भैंसे का भय इतना अधिक है कि लोग घर से तक नहीं निकल पा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक उसकी मार से पीड़ित महिला प्रतापपुरा वाली, संजय खरे, भगवत परिहार, भारत परिहार, अरविंद परिहार, मानवेंद्र राजपूत आदि को भैंसे ने अपना निशाना बना कर घायल कर दिया है। ग्रामीणों के मुताबिक भैंसा इतना मदमस्त है कि गांव में मोटरसाइकिल, कार, ट्रैक्टर आदि में टक्कर मार मार कर क्षतिग्रस्त कर रहा है। उसने डॉ. सुखनंदन परिहार की मोटरसाइकिल तोड़ दी, पहाडगांव निवासी ब्रजलाल मास्टर की स्कूटी तोड़ दी। इतना ही नहीं, उक्त भैंसा मकान में लगे दरवाजों में भी टक्करें मारता है। उसके आतंक से पूरे इलाके में दहशत है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि उक्त भैंसे को पकड़वाकर ग्रामीणों की सुरक्षा की जाए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें