सरदार पटेल के जीवन के गिर्द घूमते चित्रों की प्रदर्शनी लगाई गई



कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार

* सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के इस कार्यक्रम में तमाम स्कूलों से हुई सहभागिता 

कोंच। राष्ट्रीय एकता दिवस एवं आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सोमवार को अशोक शुक्ला महिला महाविद्यालय में चित्र प्रदर्शनी सह जागरूकता अभियान की शुरुआत हुई। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के इस कार्यक्रम में कस्बे के तमाम स्कूलों के छात्र छात्राओं ने सहभागिता की। 
31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक नदीगांव रोड स्थित अशोक शुक्ला महिला महाविद्यालय में तीन दिवसीय कार्यक्रमों की शुरुआत सोमवार को हुई। उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक मूलचंद्र निरंजन ने फीता काट कर उद्घाटन किया। उन्होंने अपने संबोधन में सरदार पटेल के व्यक्तित्व और कृतित्व की झांकी प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम की मुक्त कंठ से सराहना की। कहा कि चित्रों की प्रदर्शनी स्कूली बच्चों को सरदार पटेल के बारे में समझने का अवसर प्रदान करेगी। एसडीएम कृष्णकुमार सिंह तथा तहसीलदार आलोक कुमार कटियार ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। बच्चों से प्रश्न पूछे गए और सही जवाब देने वालों को पुरस्कृत किया गया। केंद्रीय संचार ब्यूरो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के क्षेत्रीय कार्यलय झांसी से क्षेत्रीय प्रचार प्रसार अधिकारी के विवेकानंद, श्यामबाबू, नगर पालिकाध्यक्ष डॉ. सरिता वर्मा, सपा नेता प्रमोद शुक्ला, महाविद्यालय के प्रबंधक विक्कू शुक्ला, शेखर शुक्ला आदि मंचस्थ रहे। संचालन सहायक क्षेत्रीय अधिकारी बीडी शर्मा ने किया। इस दौरान एएक्स जोसेफ, शैलेंद्र कुमार द्विवेदी, उदयकांत वाजपेयी, डॉ. मृदुल दांतरे, वीरेंद्र त्रिपाठी, महेंद्र परिहार, शाहरुख खान आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण, पशुपालन विभाग, संचारी विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग, अंशुमान भारत, समूहों की महिलाओं द्वारा स्टॉल लगाए गए थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया