सी ओ ऑफिस के सामने बच्चे की सुपुर्दगी को लेकर शुक्रवार को हुऐ वाद विवाद और मारपीट के मामले में पीड़ित महिला ने दो युवकों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट
जालौन।सी ओ ऑफिस के सामने बच्चे की सुपुर्दगी को लेकर शुक्रवार को हुऐ वाद विवाद और मारपीट के मामले में पीड़ित महिला ने दो युवकों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया। शुक्रवार को कोर्ट के आदेश पर सीओ द्वारा बच्चे की सुपुर्दगी माता-पिता को कराए जाने के बाद बाहर खड़े बच्चे के नाना नानी, मौसी तथा मामा से बच्चे के पिता से वाद विवाद होने लगा ।वाद विवाद ने रौद्र रूप धारण करते हुए गाली गलौज तथा मारपीट तक पहुंच गया जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। तो वही बच्चे की नानी सुनीता देवी पत्नी कृष्ण नरेंद्र सिंह निवासी मलेठा राठ ने कोतवाली में सज्जन सिंह तथा पुनीत मुगदल सहित दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मारपीट किए जाने की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें