एकता दिवस पर शिक्षण संस्थानों में भी याद किए गए लौह पुरुष सरदार पटेल



कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार

* कांग्रेस ने मनाए इंदिरा का बलिदान दिवस व सरदार पटेल की जयंती 

कोंच। देश के पहले गृहमंत्री और अखंड भारत के महान शिल्पी आयरन मैन सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती शिक्षण संस्थानों में एकता दिवस के रूप में मनाई गई। एसआरपी इंटर कॉलेज में आयोजित जयंती कार्यक्रम में प्रधानाचार्य डॉ. हरपति सहाय कौशिक ने पटेल के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए छात्र छात्राओं को उनके व्यक्तित्व और कृतित्व के बारे में बताया, कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में पटेल की अग्रणी भूमिका रही। जब देश आजाद हुआ तो उन्होंने बतौर देश के पहले गृहमंत्री रियासतों का विलय करा कर अखंड भारत के निर्माण का भगीरथ कार्य किया। उनके बताए हुए मार्ग पर चल कर देश की एकता और अखंडता के लिए निरंतर काम करना होगा। इस दौरान प्रवक्ता सूर्यकांत रावत, एसपी सिंह, मैथिली निरंजन, अतुल कुमार, साकेत शांडिल्य, विवेक द्विवेदी, नरेंद्र परिहार, अवनीश लोहिया, अनुपम शर्मा, उदय चंद्र, नंदन कुमार, ब्रजेंद अहिरवार, रवींद्र, केके गुप्ता आदि मौजूद रहे। मथुरा प्रसाद महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना तथा एनसीसी के संयुक्त तत्वाधान में सरदार पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। शिक्षकों ने छात्र छात्राओं ने विचार व्यक्त किए। इस दौरान राघवेंद्र सिंह, भूपेंद्र त्रिपाठी, डॉ. महेंद्र नाथ मिश्रा, डॉ. ओमप्रकाश यादव, सुधीर अवस्थी, लवकेश कुमार, डॉ. मधुरलता द्विवेदी, डॉ. स्वराज मणि, डॉ. अल्पना सिंह, हरिश्चंद्र तिवारी, शिवांगी मिश्रा आदि मौजूद रहे। इधर, सरोजनी नायडू पार्क में भारत रत्न द्वय आयरन लेडी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का बलिदान दिवस और लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष डॉ. सरिता वर्मा ने की। आभार नगर अध्यक्ष राघवेंद्र तिवारी ने जताया। इस मौके पर जिला महासचिव आजाद उद्दीन, जिला सचिव श्रीनारायण दीक्षित, रामकिशोर पुरोहित ललिया, अखिल वैद, लालाराम अहिरवार, गुड्डू अवस्थी, सभासद अनिल पटैरिया, रामनरेश त्रिपाठी , जफर बाबूजी, नवलकिशोर जाटव, सभासद दंगल सिंह यादव, सभासद शकील अहमद, संदीप द्विवेदी, सेठ इरशाद अहमद, अरुण उपाध्याय, कमल यादव, आशू यादव, अमन तिवारी, बाबूराम कुशवाहा, सुरेश कुमार, अमर सिंह, भगन साहू, सीताराम अग्रवाल, अरविंद, छोटेलाल अहिरवार, घनाराम यादव, विनय द्विवेदी, कासिम मंसूरी, बबलू शर्मा, राजू वैद, बबलू दुवे, अरविंद अहिरवार, अनिल राठौर, अरमान राईन, अवधेश अवस्थी, विक्कू दुवे आदि उपस्थित रहे। उधर, नदीगांव में पुलिस ने भी सरदार पटेल का जन्मदिन मनाया जिसके तहत पुलिस बल ने कस्बे में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया। इस दौरान एसएचओ वीरेंद्र कुमार पटेल, दरोगा बंधुलाल, उदय यादव, प्रमलेश कुमार, शिवम शर्मा, कुलदीप, विश्वास, महेंद्र, महिला सिपाही आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया