आंगनबाड़ी केंद्र खंनुवा में बच्चों का डॉक्टर द्वारा किया गया स्वास्थ्य परीक्षण
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट
जालौन।राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र खंनुवा में 6 माह से 6 वर्ष तक के बच्चों का डॉक्टरों की टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। तथा उन्हें निशुल्क दवाई भी वितरण की गई। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप कुपोषणता को भगाए जाने के उद्देश्य से बच्चों के पोषक तत्व को खिलाए जाने तथा उनके स्वास्थ्य को बेहतर बनाए जाने के लिए सरकार द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों में 6 माह से 6 वर्ष तक के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है।जिसमें सोमवार को डॉ रणधीर निरंजन, डॉ रेनू पांडे, एसएन अमरदीप,फिजियोथैरेपिस्ट जमशेद, द्वारा खनुवां के आंगनवाड़ी केंद्र पर 1 सैकड़ा से अधिक बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें बजन नाक कान गला हाथ पैर अन्य बीमारियों को डॉक्टरों द्वारा देखा गया। इस मौके पर बच्चों के अभिभावकों को पौष्टिक आहार दिए जाने तथा स्वच्छता बरती जाने के बारे में भी जानकारी दी गई। इस मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ती संगीता गौर तथा मिथिलेश उदैनिया मौजूद रही।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें