कोंच की ब्यूटीशियन अंशू सोनी राजधानी में हुई सम्मानित
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
* कोंच फिल्म फेस्टिवल का प्रतिनिधित्व करते हुए किया कैटवॉक
कोंच। कोंच नगर की ब्यूटीशियन अंशू सोनी को सूबे की राजधानी लखनऊ में आयोजित 7वें उत्तर प्रदेश महोत्सव में सम्मानित किया गया। यह सम्मान विधान परिषद सदस्य दीपक सिंह, लीड एक्टर एक अंक फिल्म युजवेंद्र सिंह, सृजन फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. अमित सक्सेना आदि द्वारा प्रदान किया गया। अंशू को मिले इस सम्मान पर यहां लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।
सृजन फाउंडेशन द्वारा उत्तर प्रदेश महोत्सव में नगर की ब्यूटीशियन अंशू सोनी को प्रतिभा प्रोत्साहन एवं समाजसेवा के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ब्यूटीशियन अंशू सोनी ने कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का प्रतिनिधित्व करते हुए मंच पर कैटवॉक कर जमकर ऑडियंस की तालियां बटोरी। बता दें कि अंशू सोनी कस्बे में स्टेट बैंक के पास स्थित अपने काया ब्यूटी पार्लर के द्वारा निरंतर प्रतिभा प्रोत्साहन एवं जरूरतमंदों की सहायता में अग्रणी रहती हैं। तृतीय कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के आयोजन में भी ब्यूटीशियन अंशू सोनी का विशेष सहयोग रहा था। काया ब्यूटी पार्लर की संचालक अंशू सोनी के उत्तर प्रदेश महोत्सव में सम्मानित होने की खबर सुनते ही लोगों में हर्ष है इस अवसर पर कोंच फिल्म फेस्टिवल के संस्थापक/ संयोजक पारसमणि अग्रवाल, स्नेहा कुमारी, गौरी अग्रवाल, सलोनी अग्रवाल, तनु सोनी, दीप्ती शिवहरे, साक्षी शिवहरे, पूजा राजपूत, नैंसी, शिवानी यादव, कंचन वर्मा, आरती पटेल, साक्षी सेठ, नैना अग्रवाल, सीमा सिंह, अंजली राठौर, ज्योति, मेघा यादव आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें