सरदार बल्लभ भाई पटेल की जंयती पर निकाली गयी एकता मार्च की रैली
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट
०-एसडीएम, सीओ तथा तहसीलदार के नेतृत्व मे निकाली गयी रैली
जालौन।सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती एकता मार्च के रूप में कोतवाली परिसर मे मनाई गई। जिसको नगर के विभिन्न मार्गों से निकाला गया। पुलिस बल तथा स्थानीय प्रशासन सहित नगर के संभ्रांत नागरिकों और भाजपा कार्यकर्ताओं के अलावा स्कूली बच्चों ने भी एकता मार्च में शामिल होकर रैली निकाली।लोहे पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती कोतवाली परिसर में एक सभा का आयोजन कर उनके चित्र पर पुष्प अर्जित करते हुए मनाई गई। इसके बाद एकता मार्च की रैली कोतवाली परिसर से निकाली गई।जिसका नेतृत्व उपजिलाधिकारी सना अख्तर, उमेश पांडेय, तहसीलदार बलराम गुप्ता ने किया।जो नगर के विभिन्न मार्गों से निकाली गई। इस एकता मार्च की रैली में नगर के संभ्रांत नागरिकों,भाजपा कार्यकर्ताओं के अलावा स्थानीय प्रशासन तथा स्कूली बच्चों ने भी शामिल होकर एकता मार्च की रैली निकाली। जो कोतवाली परिषद से होते हुए देव नगर चौराहे, कांजी हाउस, बस स्टैंड से होते हुए काली माता मंदिर के रास्ते से कोतवाली परिसर में ही समापन किया गया। इस दौरान एक सभा का आयोजन कर सरदार वल्लभभाई पटेल की जीवन पर प्रकाश डाला गया। तथा उनके चित्र पर पुष्प अर्जित किए गए। इस मौके पर कोतवाल कुलदीप तिवारी चौकी इंचार्ज नरेंद्र मिश्रा महिला चौकी प्रभारी सहित पूरा पुलिस बल स्टाफ मौजूद रहा, तथा स्थानीय प्रशासन के अलावा भाजपा नगर अध्यक्ष अभय राजावत नगर पालिका अध्यक्ष गिरीश गुप्ता नगर उपाध्यक्ष बी के दुबे, गोपी साहू,राजा गधेला,योगेन्द्र राठौर,सतीश सेंगर,गौरीशद्विवेदी, सभासद विनय श्रीवास्तव, भूरे यादव,गुड्डा मराठा, अनुरुद्व प्रताप सिंह तथा तमाम गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें