भीम आर्मी ने धमकाया प्रशासन को, बाबा साहब नहीं तो कोई नहीं


कोंच
से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
कोंच। नगर के प्रवेश द्वार मारकंडेयश्वर तिराहे पर हो रहे सुंदरीकरण को लेकर सियासत गरमा गई है। भीम आर्मी ने प्रशासन को खुले तौर पर धमकी दी है कि अगर वहां बाबा साहब की प्रतिमा न लगी तो वह किसी की भी नहीं लगने देंगे।
भीम आर्मी भारत एकता मिशन के पूर्व जिलाध्यक्ष रविकांत सिंह गेंदोली की अगुआई में तमाम कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी कृष्ण कुमार सिंह को एक पत्र देकर कहा कि बर्ष 1996 में मारकंडेयश्वर तिराहे पर भारत रत्न डॉ. बीआर अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित होने जा रही थी जो किसी कारणवश स्थापित नहीं हो सकी और प्रशासन ने उक्त प्रतिमा को अपने कब्जे में लेकर मालखाने में रखवा दिया था। उन्होंने कहा कि उस प्रतिमा को बाहर निकालकर उनके सुपुर्द किया जाए। तिराहे पर हो रहे सुंदरीकरण को रुकवाया जाए क्योंकि वहां हो रहे निर्माण को देखकर ऐसा प्रतीत होता है जैसे वहां पर कोई प्रतिमा स्थापित होने वाली है जो नहीं होनी चाहिए। नगर पालिका द्वारा तिराहे का जो सुंदरीकरण कराया जा रहा है वह अवैध है क्योंकि उसकी अनुमति पीडब्ल्यूडी उरई ने नहीं दी। बताया गया कि स्टेट हाइवे पास होने के कारण जगह के अभाव में परमीशन नहीं दी जा सकती। भीम आर्मी ने एसडीएम से मांग करते हुए कहा कि अगर दो दिन के अंदर मांग पूरी नहीं हुई तो भीम आर्मी भारत एकता मिशन उसी तिराहे पर उग्र आंदोलन को बाध्य होगा जिसके लिए शासन प्रशासन जिम्मेदार होगा। इस दौरान मंडल सह संयोजक अखंडप्रताप सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष यूथ जयहिंद, पूर्व जिलामंत्री राघवेंद्र सिंह, पूर्व कोषाध्यक्ष प्रह्लाद सिंह, दीपेश बाबा, उपेंद्र सिंह चंदेल, आशीष बौद्ध, आनंद कुमार, सुंदर दोहरे आदि मौजूद रहे। आर्मी के पूर्व जिलाध्यक्ष ने पत्रकारों से कहा कि उस जगह अगर बाबा साहब की प्रतिमा स्थापित नहीं हुई तो वह किसी की नहीं होने देंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया