राम का व्यक्तित्व और कृतित्व मानव को आदर्श जीवन जीने की शिक्षा देता है-गौरीशंकर



कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार

* बोले विधायक मूलचंद्र, भगवान राम ने उपेक्षितों और वंचितों को संगठित करने का काम किया

* श्री नवलकिशोर रामलीला का फीता काट कर उद्घाटन किया विधायक द्वय व समाजसेवियों ने
कोंच। लगभग छह दशक से जारी श्री नवलकिशोर रामलीला का रविवार रात विधायक द्वय, पालिकाध्यक्ष व समाजसेवियों द्वारा फीता काट कर भव्य उद्घाटन किया। अतिथियों ने भगवान राम को भारत वर्ष की आत्मा बताते हुए उनके समूचे व्यक्तित्व व कृतित्व को आत्मसात करने की जरूरत बताई।
श्री नवलकिशोर रामलीला समिति के तत्वाधान में रविवार रात भव्य उद्घाटन के साथ रामलीला महोत्सव का विधिवत शुभारंभ हो गया। पालिकाध्यक्ष डॉ. सरिता वर्मा की अध्यक्षता एवं उरई सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, क्षेत्रीय विधायक मूलचंद्र निरंजन, वरिष्ठ सपा नेता एड. अनिल वैद, समाजसेवी डॉ. संजीव निरंजन के आतिथ्य में संजोए गए कार्यक्रम में अतिथियों ने फीता काट कर रामलीला का भव्य उद्घाटन किया। इस अवसर पर उरई विधायक गौरीशंकर वर्मा ने कहा, भगवान राम का समूचा व्यक्तित्व और कृतित्व मानव को आदर्श जीने की कला सिखाता है। उन्होंने पुत्रधर्म, मित्रधर्म की सच्चे अर्थों में व्याख्या की और पारिवारिक और सामाजिक जीवन में किस तरह तादात्म्य स्थापित किया जाता है, मानव को सिखाया। विधायक माधौगढ़-कोंच मूलचंद्र निरंजन ने कहा, भगवान राम ने उपेक्षितों और वंचितों को संगठित करने का काम किया। उनके लिए लंका विजय करना बाएं हाथ का काम था लेकिन वानर भालुओं को संगठित कर उन्हें जीत में सहभागी बनने का अवसर दिया। पालिकाध्यक्ष डॉ. सरिता वर्मा ने कोंच की सांस्कृतिक विरासत रामलीला को आगे बढ़ाने में प्राणपण से जुटे रामलीला प्रेमियों की मुक्त कंठ से सराहना की। अनिल वैद व डॉ. संजीव निरंजन ने भी अपने उद्बोधन में प्रभु श्रीराम का गुणगान करते हुए कहा कि उन्हें हृदयंगम करने से आत्मबल मजबूत होता है। संचालन अभिनय विभाग के मंत्री राजेंद्र द्विवेदी ने किया, आभार अभिनय विभाग के अध्यक्ष रमेश तिवारी ने ज्ञापित किया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद अध्यक्ष इंजी. राजीव रेजा, प्रह्लाद कौशल, राजेंद्र निगम, विजय रावत, संजय सिंघाल, सर्वाचरण वाजपेयी, गंगाचरण वाजपेयी, रामलीला समिति के अध्यक्ष सभासद विशाल गिरवासिया, मंत्री पूर्व सभासद नरेश कुशवाहा, विहिप संगठन कर्ता द्वय साकेत शांडिल्य, अवधेश पटेल, चंदनसिंह यादव, हरिमोहन तिवारी, सुनीलकांत तिवारी, अमित उपाध्याय, सूरज शर्मा, राघवेंद्र तिवारी, सुरेश खरे, रामबाबू निरजंन, हिम्मत सिंह यादव, पवन खिलाड़ी, अमरेंद्र दुवे, लला वाजपेयी, हर्षित दुवे, बाबूराम पाल, भास्कर दुवे, रमा यादव, शिवांग दुवे, गंगाराम रायकवार, सीताराम नगरिया, अखिलेश दुवे, प्रमोद नगरिया सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

इंसेट में-


पीढ़ी दर पीढ़ी रामलीला में योगदान के लिए सम्मानित किया 
कोंच। कोंच की विश्व प्रसिद्ध रामलीला में पीढ़ी दर पीढ़ी योगदान करने वाले पुरुषोत्तम दास रिछारिया, विजय रावत व संजय सिंघाल को मंच के माध्यम से सम्मानित किया गया। अतिथियों ने तीनों लोगों का माल्यार्पण एवं गले में रामलीला की पट्टिका पहना कर सम्मानित किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया