खाद को लेकर बुजुर्ग किसान ने सहकारी समिति के सचिव पर लगाया अभद्रता का आरोप
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
* एसडीएम से शिकायत कर सचिव पर कार्रवाई करने की लगाई गुहार
कोंच। बेमौसम बारिश से खेतों के लबालब होने के कारण बैसे ही बुवाई लेट होने से किसान परेशान है। ऊपर से अब खाद न मिलने से उसकी परेशानी और भी बढ़ गई है। खाद लेने सहकारी समितियों पर पहुंच रहे किसान अभद्रता का शिकार हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला साधन कृषक सेवा सहकारी समिति लिमिटेड कैलिया में देखने को मिला है जहां समिति के सचिव पर एक बुजुर्ग किसान ने अभद्रता किए जाने का आरोप लगाते हुए एसडीएम से कार्रवाई की मांग की है।
तहसील क्षेत्र के ग्राम फुलैला निवासी बुजुर्ग किसान दुर्गादास व उसके बेटे अशोक ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 28 अक्टूबर को वह कैलिया स्थित सहकारी समिति पर अपने खाते पर डीएपी खाद की बोरियां लेने के लिए गया हुआ था। मशीन में उसका (दुर्गाप्रसाद) अंगूठा स्पष्ट न आने के कारण जब उसने सचिव से उक्त समस्या बताई तो सचिव ने उसके साथ अभद्रता करते हुए समिति की पासबुक उसके मुंह पर फेंक मारी और गाली गलौज कर धमकी दी। दुर्गाप्रसाद ने एसडीएम को बताया कि फसल बुवाई में देर होने के कारण उसने नगद रूप से खाद देने की गुहार वहां मौजूद कर्मचारियों से लगाई जिसको लेकर उसके नाम की पर्ची काट दी गई लेकिन फिर बाद में खाद खत्म होने की बात कहकर उसे भगा दिया गया। दुर्गाप्रसाद ने बताया कि सचिव अपने परिचितों को बगैर किसी नियम के 50-50 बोरियां उठवा रहे हैं और कहीं भी शिकायत करने की खुलेआम धौंस दे रहे हैं। दुर्गाप्रसाद ने उक्त मामले को लेकर एसडीएम से कार्रवाई की मांग की है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें