सरदार वल्लभभाई पटेल भारतीय एकता के कर्णधार थे: श्रवण कुमार तिगुनायक
माधौगढ़ उरई आज द माइल स्टोन स्कूल बंगरा के प्रबंधक /प्रधानाचार्य, छात्र एवं छात्राओं ने मिलकर लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया जिसके अन्तर्गत मानव एकता शृंखला का आयोजन ,किया गया , सरदार पटेल के जीवन चरित की वृहद जानकारी दी गई, रैली को हरी झंडी प्रबंधक श्रवण कुमार तिगुनायक जी ने दिखाई,छात्र,छात्राओं के मध्य एकता दौड़ भी कराई गई, तत्पश्चात छात्र छात्राओं की रैली निकाली गई ,अन्त में रैली का समापन प्रधानाचार्य प्रदुम्न द्विवेदी द्वारा अपने उद्बोधन के साथ किया गया, उन्होंने कहा कि किसी भी राष्ट्र का अस्तित्व एकीकरण के बिना सम्भव नहीं हो सकता,भारत को एकता के सूत्र में बांधकर सरदार पटेल जी ने एक अमिट इबारत लिख दी है, कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रबंधक - श्रवण तिगुनायक,प्रधानाचार्य प्रदुम्न द्विवेदी अध्यापक - विवेक, शिवम, नरेंद्र, सादिक, हरेन्द्र, मुकेश, नरेंद्र, अध्यापिका - सोनम, अंशिका, रेनु, सिफ़ा, शैलजा, सुषमा, खुसी आदि समस्त स्टॉफ का विशेष योगदान रहा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें