ब्रिटिश शासन काल का बरसों का बना पुल कभी भी दे सकता है घटनाओं को न्योता
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट
०-कई घटनाएं घटने के बाद भी पीडब्ल्यूडी विभाग बना मूकदर्शक
जालौन।जालौन से हरदोई गुर्जर मार्ग पर ग्राम बरसेसी के पास बना ब्रिटिश काल का पुल दे रहा है हादसों का न्योता। वहीं प्रशासन जानबूझकर है अनजान। हरदोई गुर्जर मार्ग पर करीब 1 सैकड़ा वर्ष पुराना ब्रिटिश शासन काल के समय का पुल की हालत इतनी जर्जर है कि वह कभी भी हादसे का शिकार हो सकता है। धंतोली निवासी बृजमोहन धनोरा निवासी महेश उदैनिया,अजय अनिल,राजेश धंतोली आदि कहते हैं कि लगभग 3 वर्ष पूर्व हरदोई गुर्जर निवासी लल्ला सिंह का एक ट्रैक्टर जिसमें बालू भरी थी। वह हादसे का शिकार हो गया था।इतना ही नही पुल धशकने से एक ट्रक भी हादसे का शिकार हो गया था। कई बार रेलिंग पर पुल धसकने से कई घटनाये घट गई है। लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा उसकी मरम्मत कराकर पुल चालू करा दिया जाता है।जिससे फिर भी कभी भी हादसा घटित हो सकता है। पुल के चारों और दरारें आ गई हैं। कभी भी भारी बाहर निकलने से खतरा बना रहता है। जिससे पुल टूट सकता है।ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से मांग की है कि पुल पुनः नया बनाया जाए, नहीं तो कभी भी घटना कर सकती है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें