मनरेगा लोकपाल ने ग्राम पंचायत कीरतपुर के कच्चे-पक्के कार्यो का भौतिक निरीक्षण किया

 


कालपी से हरिश्चंद्र दीक्षित की रिपोर्ट

वित्तीय वर्ष 2021-2022 मे मनरेगा के तहत हुये कार्यो की फाईलो का किया अवलोकन 

 मनरेगा एक्ट के नियमानुसार पाये गये कार्य 

कालपी(जालौन)। विकास खण्ड महेवा की ग्राम पंचायत कीरतपुर मे मनरेगा लोकपाल जी0 एस0 सेंगर द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 मे हुये कच्चे-पक्के कार्यों का स्थलीय व भौतिक निरीक्षण किया व फाईले चेक की कच्चे-पक्के कार्य पूर्ण एवं संतोष जनक मनरेगा एक्ट नियमानुसार पाये गये। 
    गौरतलब हो कि ग्रामीण विकास मंत्रालय ने राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों में महात्मा गांधी नरेगा योजना के कार्यान्वयन से संबंधित भौतिक, डिजिटल और जनसंचार माध्यम जैसे विभिन्न स्रोतों से प्राप्त शिकायतों के आधार पर लोकपाल द्वारा शिकायतों की सुचारू रिपोर्टिंग और वर्गीकरण के लिए एक लोकपाल ऐप विकसित किया है जिसकी श्रमिकों को जानकारी जनपद जालौन के लोकपाल जी0एस0 सेंगर ने कार्यों की जांच दौरान दी। लोकपाल जी ने वित्तीय वर्ष 2021-2022 के पक्के कार्यो की फाईलो का अवलोकन किया इसके बाद कच्चे कार्यो की फाईलो का अवलोकन करते समय श्रमिक से कार्य की जानकारी ली व फाईलो का अवलोकन कर स्थीलीय भौतिक निरीक्षण किया जंहा सभी कार्य संतोष जनक पाये गये उक्त जांच लगभग 6 घंटे चली निरीक्षण दौरान ग्राम प्रधान पवन दीप निषाद पत्रकार व सचिव दिलीप कुमार निरंजन, टीए राम गोपाल निरंजन, पंचायत मित्र गंगा प्रसाद के अलावा काफी संख्या मे श्रमिक मौजूद रहें 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया