बीएसएनल ऑफिस के सामने खुले में रखा ट्रांसफार्मर भी दे रहा है हादसों को न्योता
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट
जालौन।बिजली के जर्जर तार को पेड़ों से टकराने से कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा। बीएसएनल ऑफिस के सामने खुले में रखा ट्रांसफार्मर भी दे रहा है हादसों को न्योता। बिजली विभाग बना मुक दर्शक।
बिजली विभाग की लापरवाही के चलते कभी भी बड़ा हादसा घट सकता है। बीएसएनएल ऑफिस के सामने खुले में रखा ट्रांसफार्मर कभी भी बड़े हादसा को अंजाम दे सकता है। इतना ही नहीं वही पेड़ों से टकराते तार से पेड़ों में करंट की भी समस्या आ जाती है। बीएसएनएल ऑफिस के पास ही मुख्य डाकघर है, तथा कोऑपरेटिव बैंक होने से पूरे दिन भीड़ रहती है। जिससे कभी भी कोई भी बड़ा हादसा घटित हो सकता है। बिजली विभाग को सूचना देने के बाद भी आज तक ट्रांसफार्मर के पास जाली नही लगाई गई है।और ना ही पेड़ों से टकराने वाले तारों को सही कराया गया है। इस संबंध में एसडीओ बिजली विभाग कौशलेंद्र सिंह से बात हुई उन्होंने बताया कि अभी उन्हे इस विषय में उन्हें पता नहीं था ट्रांसफार्मर के सामने जाली लगाई जाने के लिए लिख कर भेज दिया गया है, तथा पेड़ों की टहनियों को जल्दी कटवा दिया जाएगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें